Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. इसके चलते घरेलू बाजारों पर दबाव देखने को मिल सकता है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते आज (20 अक्‍टूबर) घरेलू बाजार की चाल पर नजर रहेगी. बीते कारोबारी सेशन (19 अक्‍टूबर) को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के रिजल्‍ट सीजन में दमदार नतीजों के दम पर कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउसेस की पसंद के 5 शेयर लिये हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Wipro, IndusInd Bank, TCI Express, Can Fin Homes, Bajaj Auto शामिल हैं. ये शेयर आगे 40 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Wipro

Wipro के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये का है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 395 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

IndusInd Bank

IndusInd Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,725 रुपये का है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,448 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

TCI Express

TCI Express के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,900 रुपये का है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,360 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Can Fin Homes

Can Fin

Homes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 960 रुपये का है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 762 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Bajaj Auto

Bajaj Auto के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 6,144 रुपये का है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 5,473 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें