ये 5 Retail Stocks बना कर देंगे मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; जान लें टारगेट्स
Retail Stocks to Buy:ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम (Centrum) ने 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Jubiliant Foodworks, Titan, Avenue Supermarts, V-Mart, CCL Products शामिल हैं.
Top 5 Retail stocks to buy
Top 5 Retail stocks to buy
Retail Stocks to Buy: शेयर बाजार पर ग्लोबल सेंटीमेंट्स का तगड़ा असर देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में दूसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है, जोकि घरेलू मार्केट के लिए एक अहम ट्रिगर है. इनमें कई सेक्टर्स से चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका बन रहा है.
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम (Centrum) ने रिटेल सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. दूसरी तिमाही Q2FY25 रिटेल के लिए मिक्स्ड बैग रहेगी. ब्रोकरेज ने इसमें 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Jubiliant Foodworks, Titan, Avenue Supermarts, V-Mart, CCL Products शामिल हैं.
Jubiliant Foodworks
Jubiliant Foodworks पर Centrum ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 780 रुपये प्रति शेयर दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 630 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Titan
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Titan पर Centrum ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4327 रुपये प्रति शेयर दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 3692 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Avenue Supermarts
Avenue Supermarts पर Centrum ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5831 रुपये प्रति शेयर दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 4725 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
V-Mart
V-Mart पर Centrum ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5197 रुपये प्रति शेयर दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 4420 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
CCL Products
CCL Products पर Centrum ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 787 रुपये प्रति शेयर दिया है. 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 670 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:21 AM IST