Top 5 Auto Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. ऑटोमोबाइल कंपनियों की डिमांड के लिहाज से यह एक बड़ा मौका है. ब्रोकरेज फर्म बीएनपी पारीबा (BNP Paribas India) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर तिमाही ऑटो कंपनियों के लिए बेहतर रही है. कंपनियों की सेल्‍स मिलीजुली रही और अब फेस्टिव डिमांड पर नजर है. कार और कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की डिमांड अच्‍छी रहने की उम्‍मीद है. जबकि टू-व्‍हीलर्स में दबाव रह सकता है. फेस्टिव डिमांड से ऑटो सेक्‍टर के कुछ चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में खरीदारी का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

BNP Paribas India के एनॉलिस्‍ट (IT & Auto) कुमार राकेश का कहना है,  पैसेंजर व्‍हीकलस ( PV) और कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स CV OEMs (MSIL, MM, AL) और ग्‍लोबल ऑटो-फोकस्‍ड कंपनियों  (TTMT, MOTHERSO) के लिए फेस्टिव डिमांड बेहतर रहने की उम्‍मीद है. इनकी सेल्‍स ग्रोथ और मार्जिन में तेजी आने की उम्‍मीद है. हालांकि, टू-व्‍हीलर्स के लिए फेस्टिव सीजन में बहुत ज्‍यादा डिमांड आने की उम्‍मीद है. ग्रोथ धीमी रह सकती है. EV और सेक्‍टर की प्रॉफिटबिलिटी को लेकर कॉम्पिटशन बढ़ रहा है. 

दूसरी तिमाही (2QFY24) की बात करें, तो होलसेल्‍स ट्रेंड मिलाजुला रहा. ज्‍यादातर सेगमेंट में ग्रोथ रही. थ्री-व्‍हीलर्स सेल्‍स वॉल्‍यूम में तेज रिकवरी देखने को मिली. जबकि PV और CV में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ रही. इस दौरान टू-व्‍हीलर्स और ट्रैक्‍टर वॉल्‍यूम में सालाना आधार पर सिकल डिजिट गिरावट रही.  

उनका कहना है कि सभी सेगमेंट (except BJAUT and HMCL) में डबल डिजिट रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्‍मीद है. टू-व्‍हीलर्स और ट्रैक्‍टर को छोड़कर सभी सेगमेंट में दमदार वॉल्‍यूम ग्रोथ रही. ऐसे में आगे ऑपरेटिंग लीवरेज और हेल्‍दी प्रोडक्‍ट मिक्‍स देखने को मिलत सकता है. टाटा मोटर्स अपने मार्जिन्‍स से चौंका सकता है.  बेहतर आउटलुक को देखते हुए उन्‍होंने कुछ चुनिंदा ऑटो शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. 

इन 5 ऑटो शेयरों में बनेग पैसा 

अशोक लेलैंड (BUY)

टारगेट: 215 

महिंद्रा एंड महिंद्रा  (BUY)

टारगेट: 1905 

मारुति सुजुकी इंडिया  (BUY)

टारगेट: 13000 

टाटा मोटर्स (BUY)

टारगेट: 770 

संवर्धन मदरसन (BUY)

टारगेट: 113 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें