Top-4 PSU Stocks to buy: शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई में टेक्निकल चार्ट पर PSU Stocks  आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने पीएसयू सेक्‍टर पर टेक्निकल नजरिया दिया है. ब्रोकरेज हाउस PSU सेक्‍टर पर बुलिश है और इसमें 4 क्‍वॉलिटी शेयरों 3-4 हफ्ते के टाइम फ्रेम के लिए खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में SBI, Mahanagar Gas, Canara Bank और Hindustan Petroleum शामिल है.

शेयरखान का क्‍या है नजरिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान का कहना है कि Nifty PSE Index हायर टॉप्‍स और हायर बॉटम बना रहा है. इसलिए अपट्रेंड बना हुआ है. डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर MACD (moving average convergence/divergence) खरीदारी के मोड में दिखाई दे रहा है. इंडेक्‍स ऊपर की ओर है और इसने अच्‍छा सपोर्ट लिया है. इमीडिएट सपोर्ट 5000 और इसके नीचे 4900 है. हालांकि नियर टर्म में टारगेट 5500 है. 

बता दें, PSUs का देश की जीडीपी में 20 फीसदी का योगदान है. प्राइरिटी सेक्‍टर लेंडिंग और प्राइरिटी सेक्‍टर इंफ्रा डेवलपमेंट में अहम रोल होता है. बीते एक साल में निफ्टी PSUs इंडेक्‍स निफ्टी 50 इंडेक्‍स को 16 फीसदी आउटपरफॉर्म कर चुका है. बजट में सरकार ने 10 लाख करोड़ कैपेक्‍स का प्‍लान किया है. इसमें PSUs को भी बहुत बड़ा फायदा होगा.

4 PSU Stocks में BUY की सलाह 

 

SBI

Action: BUY

Buy Range: 585-595

Add on Dips: 570-575 

Target: 625-640

Reversal: 568 

Time Frame: 3-4 WEEKS

Mahanagar Gas

Action: BUY

Buy Range: 1070-1080

Add on Dips: 1045-1050 

Target: 1140-1180

Reversal: 1027 

Time Frame: 3-4 WEEKS

Canara Bank

Action: BUY

Buy Range: 320-325

Add on Dips: 310-315 

Target: 340-350

Reversal: 303 

Time Frame: 3-4 WEEKS

Hindustan Petroleum

Action: BUY

Buy Range: 280-283

Add on Dips: 275-277 

Target: 305-315

Reversal: 264 

Time Frame: 3-4 WEEKS

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)