Top 3 Oil Stocks to buy: ऑयल मार्केट कंपनियों (OMCs) के मार्केटिंग मार्जिन्‍स रिकॉर्ड लेवल पर हैं. OMCs के पेट्रोल/डीजल के मार्जिन्‍स की बात करें, तो यह 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ऑयल एंड गैस सेक्‍टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नियर टर्म में भी तेल कंपनियों के मार्जिन्‍स दमदार बने रहने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने बेहतर मार्जिन्‍स आउटलुक के दम पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम (HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और इंडियन ऑयल (IOCL) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने तीनों कंपनियों के स्‍टॉक्‍स के लिए अपने टारगेट में 4-4.5 फीसदी का इजाफा किया है.

Oil & Gas: क्‍या कहती है रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Antique Stock Broking की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूड की कीमतों में नमी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन्‍स दमदार बने हुए हैं. पेट्रोल/डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा का मर्जिन्‍स हैं. मौजूदा तिमाही में 30,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की ओवररिकवरी का अनुमान है. इससे OMCs की बैलेंस शीट में काफी मजबूती आ सकती है. इस तिमाही में (QTD) रिफाइनिंग और मार्केटिंग का इंटिग्रेटेड मार्जिन्‍स औसतन 16 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्‍तर पर है.  FY21 में यह औसतन 6.6 रुपये प्रति लीटर और FY22 में 4.9 रुपये प्रति लीटर रहा था. 

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि तेल कंपनियां पेट्रोल/डीजल की कीमतों पर ग्राहकों को राहत देने से पहले बीते सालों में हुए अपने नुकसान की भरपाई करेंगी. पेट्रोलियम मिनिस्‍टर हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए हैं कि चालू तिमाही में कंपनियों की परफॉर्मेंस देखने के बाद तेल की कीमतों में कटौती का फैसला किया जा सकता है. ऐसे में 1QFY24 के नतीजे आने तक (जुलाई) तेल कंपनियां मौजूदा मार्जिन्‍स का लाभ कमाती रहेंगी. ऐसे में सरकार FY24 बजट में तेल कंपनियों को 30,000 करोड़ का कैपिटल ग्रॉंट देने के फैसले पर दोबारा विचार कर सकती है. कंपनियों के रिकॉर्ड हाई मार्जिन्‍स के साथ-साथ रसियन क्रूड की ब्‍लेंडिंग अनुमान से ज्‍यादा है. ब्रोकरेज ने OMCs के लिए FY24 के अनुमान में 50-60 फीसदी का इजाफा किया है. FY25 के लिए अनुमान 6%–10% बढ़ाया है. ब्रोकरेज ने कंपनियों के टारगेट में 4%–4.5% फीसदी का इजाफा किया है. 

Oil & Gas Stocks: 52% तक मिल सकता है रिटर्न 

HPCL

CMP ₹273
Reco BUY
Target Price ₹414
Expected Upside 52%
Target Price Change 4%
Target FY25 EV/EBITDA (x) 5
EPS Change FY24/25 73%/6%

IOCL

CMP ₹93
Reco BUY
Target Price ₹122
Expected Upside 31%
Target Price Change 4%
Target FY25 EV/EBITDA (x) 5
EPS Change FY24/25 65%/10%

BPCL

CMP ₹379
Reco BUY
Target Price ₹558
Expected Upside 47%
Target Price Change 4%
Target FY25 EV/EBITDA (x) 5.5
EPS Change FY24/25 78%/10%

(नोट: CMP 15 जून 2023) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें