रिकॉर्ड हाई बाजार में निवेश के लिए 3 दमदार Midcap Stocks, 40% तक मिलेगा रिटर्न
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में न्यू हाई बनाया. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने कमाई के लिए 3 नगीने मिडकैप शेयर को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY: इंट्राडे में निफ्टी 50 और मिडकैप इंडेक्स ने आज न्यू ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के कारण दोपहर में यह लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट मजबूत है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस रखना है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्षय पी भागवत ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है. आइए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.
Five Star Business Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने एनबीएफसी स्टॉक Five Star Business Finance को चुना है. 5 फीसदी की मजबूती के साथ यह शेयर 775 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल से यह स्टॉक 700-800 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं. लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में 975 और 1035 रुपए के टारगेट देखे जा सकते हैं. 670 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 2 मई क्लोजिंग आधार पर यह टारगेट 40% तक ज्यादा है.
Tata Technologies Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies को चुना है. यह शेयर 1090 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. आज इसका Q4 रिजल्ट भी आने वाला है. अगले 3-6 महीने में 1225 और 1275 रुपए के टारगेट देखे जा सकते हैं. 1040 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 1400 रुपए का है जो इसने 30 नवंबर को बनाया था.
Ashok Leyland Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो सेक्टर की कंपनी Ashok Leyland को चुना है. यह शेयर 200 के पार पहुंच गया है और इंट्राडे में 205 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया है. इस स्टॉक में एक टेक्निकल ब्रेकआउट आया है जिसमें 170 रुपए से यह 200 के पार पहुंच चुका है. इस हफ्ते 9 फीसदी, दो हफ्ते में19 फीसदी और एक महीने में 16 फीसदी का उछाल आया है. अगले 1-3 महीने का पहला टारगेट 225 और दूसरा 237 रुपए का दिया गया है. 185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. रिटर्न करीब 16-18% का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)