3 नगीने Midcap Stocks, मिलेगा 30% तक झमाझम रिटर्न
Midcap Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए 3 दमदार मिडकैप्स को निवेशकों के लिए चुना है. 25-30% तक अपसाइड टारगेट दिए गए हैं.
Midcap Stocks to BUY: बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर है. बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल है. ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग भी देखा जा रहा है. बाजार का मूड और माहौल तो पॉजिटिव है, लेकिन बड़े ट्रिगर्स के अभाव में निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. इस हफ्ते मिडकैप्स में 0.2% की गिरावट रही. इस सेगमेंट में वैल्युएशन को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Shree Renuka Sugar Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Shree Renuka Sugar है. यह शेयर 52 रुपए के स्तर पर है. हाल ही मे इस स्टॉक ने 46-47 रुपए के स्तर के ऊपर बड़ा ब्रेकआउट दिया है. चार्ट काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ अच्छा है और यह शॉर्ट-लॉन्ग टर्म के मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते शेयर में 5% और एक महीने में 22% का उछाल आया है. गिरावट पर खरीदा जा सकता है. 46 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 60 रुपए और दूसरा 66 रुपए का दिया गया है. किसी तरह की गिरावट पर खरीदारी की सलाह है. 25-30% अपसाइड तक तेजी का स्पेस बनता दिख रहा है.
India Cements Share Price
पोजिशनल निवेशकों के लिए India Cements को चुना है. यह शेयर 231 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर में 5 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी का उछाल आया है. लंबे कंसोलिडेशन के बाद इस हफ्ते शेयर ने हेल्दी वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है. यह लॉन्ग टर्म मूविंग ऐवरेज के ऊपर लगातार बना हुआ है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड को सपोर्ट करता नजर आ रहा है. अगले 1-3 महीने के लिहाज से 260 रुपए का पहला और 275 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 215 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह टारगेट करीब 20% ज्यादा है.
IDFC First Bank Share Price
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank को चुना है. यह शेयर इस हफ्ते 7 फीसदी की मजबूती के साथ 83 रुपए पर है. बैंकिंग स्टॉक्स वैसे भी जोरदार एक्शन में हैं. इस बैंक का फंडामेंटल मजबूत है. हाल ही में इसने 81-82 रुपए के मल्टीपल हर्डल को ब्रेक किया है. 79 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 90 रुपए का पहला और 93 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)