Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. मिडकैप इंडेक्स में 300 अंकों से अधिक उछाल है.  इस समय वोलाटिलिटी काफी हाई है. इसके बावजूद कई शेयर अच्छे एक्शन में दिख रहे हैं और यहां तेजी का मोमेंटम बनता दिख रहा है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने मिडकैप कैटिगरी से 3 ऐसे ही Stocks का चयन किया है. ये स्टॉक्स Oil India,  CDSL और  Lemon Tree Hotels हैं. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.

Oil India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑयल कंपनी Oil India है. यह शेयर 640 के मल्टीपल हर्डल के ऊपर मेंटेन कर रहा है.  यह शेयर 10-12 हफ्तों के कंसोलिडेशन को ब्रेक करने की तैयारी में है और तेजी का ट्रेंड 15-20 फीसदी तक का हो सकता है. 590 रुपए के स्टॉपलॉस को मेंटेन करना है और 750 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 670 रुपए का है. एक महीने में शेयर में 3 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी और छह महीने में 105 फीसदी का उछाल आया है.

CDSL Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद CDSL है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 2155 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 2239 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. 2020 रुपए का सपोर्ट होगा और 2350 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक में एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में करीब 8 फीसदी, इस साल अब तक 18 फीसदी और एक साल में 118 फीसदी का उछाल आया है.

Lemon Tree Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद  Lemon Tree Hotels है. यह शेयर 152 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर 148 रुपए के स्तर पर अच्छा सपोर्ट बना रहा है. 147.5 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 160 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 158 रुपए का है. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी, तीन महीने में 10 फीसदी, इस साल अब तक 28 फीसदी और छह महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)