वोलाटाइल मार्केट में 3 दमदार Midcap Stocks, एक्सपर्ट ने पोर्टफोलियो के लिए चुना
Midcap Stocks to BUY: बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. इस बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 दमदार मिडकैप्स को आपके शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए चुना है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी में निचले स्तर से 500 अंकों की शानदार रिकवरी दर्ज की गई. बाजार में बड़ी तेजी को लेकर फिलहाल ट्रिगर्स का अभाव है और निश्चित दायरे के भीतर यह कारोबार कर रहा है. मिडकैप्स में आज आधे फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ऐसे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेटी ने 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
PNB Housing Finance Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PNB Housing Finance को चुना है. यह शेयर 930 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह रीटेल कस्टमर्स को फोकस करती है. PNB इसकी प्रमोटर है. पैन इंडिया प्रजेंस है. AUM मजबूत है और ऐवरेज टिकट साइज 27 लाख का है जो अफोर्डेबल कैटिगरी का है. इस सेगमेंट का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. Q2 रिजल्ट अच्छा रहा था. रिटर्न रेशियो अच्छा है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 1150 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1201 रुपए और लो 600 रुपए है.
Tata Technologies Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Tata Technologies को चुना है. यह शेयर 930 रुपए की रेंज में है जो 52 वीक्स लो है. इस स्टॉक के लिए 910 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 1020 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन सर्विस देती है. इसका आईपीओ काफी शानदार रहा था. ऑटो के अलावा कंपनी एयरोस्पेस में भी अच्छा काम कर रही है. लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी का आउटलुक काफी दमदार है.
SAMHI Hotels Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने SAMHI Hotels को चुना है. यह शेयर 200 रुपए की रेंज में है. शादी का सीजन चल रहा है और होटल स्टॉक्स इस समय फोकस में रहेंगे. 190 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 215 रुपए का टारगेट चेस करना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 238 रुपए और लो 147 रुपए का है. यह मुख्य रूप से हयात, मैरिएट, जैसे होटल्स को मैनेज करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)