Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को यह इंडेक्स साढ़े तीन फीसदी टूट गया था. आज यह करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए 3 दमदार Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदने से पहले जानें कि टारगेट क्या है और गिरावट आने पर स्टॉपलॉस कहां रखना है.

Lemon Tree Hotels Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Lemon Tree Hotels है. यह शेयर 138 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ. अयोध्या कार्यक्रम के बाद होटल स्टॉक्स फिर से चर्चा में हैं. ट्रेंड पॉजिटिव है. 136-138 रुपए के रेंज में खरीदारी करनी है. 128 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 162 रुपए का टारगेट है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 144 रुपए है. एक महीने में शेयर में 14 फीसदी और तीन महीने में 24 फीसदी (Lemon Tree Hotels Share Price History) का उछाल आया है.

Olectra Greentech Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech है. यह शेयर साढ़े 5 फीसदी की तेजी के साथ 1695 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1600 रुपए के सपोर्ट के साथ 1900 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. 1808 रुपए इस स्टॉक का 52 वीक और ऑल टाइम हाई है. एक महीने में इस स्टॉक में 37 फीसदी और तीन महीने में 55 फीसदी (Olectra Greentech Share Price History) का उछाल आया है.

JK Tyre Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद टायर बनाने वाली दिग्गज कंपना JK Tyre है. यह शेयर चार फीसदी की तेजी के साथ 492 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 500 तक के टारगेट और 465 रुपए का सपोर्ट रहेगा. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है. इंट्राडे में इस स्टॉक (JK Tyre Share Price History) ने 495 रुपए का न्यू हाई बनाया है. एक हफ्ते में शेयर में 22 फीसदी, एक महीने में 28 फीसदी और तीन महीने में 65 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)