Midcap Stocks to BUY: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, आज मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही. पिछले साल छप्परफाड़ रिटर्न देने के बावजूद क्वॉलिटी मिडकैप स्टॉक्स में अभी भी दम बाकी है. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने ऐसे ही 3 दमदार Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट, खरीदारी की रेंज और स्ट्रॉन्ग करेक्शन की स्थिति में स्टॉपलॉस की डीटेल जानते हैं. 

Jindal Stainless Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मेटल सेक्टर से जिंदल स्टेनलेस को चुना है. यह शेयर 597 रुपए (Jindal Stainless Share Price) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 604 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 9 कारोबारी सत्रों से लगातार यह तेजी जारी है जिसमें 521 रुपए का शेयर 600 के पार पहुंच गया. निवेशक 575-580 रुपए के रेंज में खरीदारी करें, 530 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 700 रुपए का पहला और 800 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 35 फीसदी से ज्यादा है. एक साल में इस स्टॉक ने 140 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Southern Petrochemical Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सदर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 84 रुपए (Southern Petrochemical Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. पिछली कुछ तिमाही के रिजल्ट अच्छे रहे हैं जिसके कारण यह शेयर मजबूती दिखा सकता है. 80-82 रुपए के रेंज में खरीदारी करें. अगली 2-3 तिमाही का टारगेट 100 रुपए का है. यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक और ऑल टाइम हाई 92 रुपए है. एक साल में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया. हालांकि, एक महीने में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है.

FDC Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने फार्मा स्टॉक FDC Ltd को चुना है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 412 रुपए के स्तर पर है. इंट्राडे में इसने 433 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 405 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 450 और 465 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट रखें. यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक में 4 फीसदी और तीन महीने में 7 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)