कमाई का बन रहा मौका, खरीद लें ये 3 Midcap Stocks; एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स पर भी दबाव है. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद 3 दिनों से प्रॉफिट बुकिंग हावी है. एक्सपर्ट ने मोमेंटम वाले 3 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. चुनाव के नतीजे अगले हफ्ते आएंगे. ऐसे में बाजार का मूवमेंट रिजल्ट से तय होगा. रिसर्च ऐनालिस्ट भाविन शाह ने 3 मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
EID Parry Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए शुगर सेक्टर की कंपनी EID Parry को चुना है. यह शेयर 677 रुपए के स्तर पर है. टेक्निकल स्ट्रक्चर में वॉल्यूम के साथ स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट के संकेत मिले हैं. कर्नाटक में कंपनी ने नया प्लांट ऑपरेशनल किया है. 645 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 830 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 22 फीसदी ज्यादा है.
Olectra Greentech Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech को चुना है. यह शेयर 1758 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 2222 रुपए है और लो 714 रुपए का है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और कैपेक्स का भी ऐलान किया गया है. 1690 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2100 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 20 फीसदी ज्यादा है.
HUDCO Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने HUDCO को चुना है. यह शेयर 261 रुपए पर है. 290 रुपए के टारगेट के साथ 258 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. दो हफ्ते में यह स्टॉक 11 फीसदी और एक महीने में 16 फीसदी उछल चुका है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में जोरदार एक्शन है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)