Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर है. पिछले एक हफ्ते में NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में करीब 5 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी के करीब उछाल आया है. पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार मिडकैप इंडेक्स में रैली बनती दिख रही है. JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने इस रैली में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिहाज से 3 बेहतरीन मिडकैप्स को चुना है. ये स्टॉक्स  Ashok Leyland, AB Capital और  Equitas Small Finance Bank हैं. आइए टारगेट समेत निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.

Equitas Small Finance Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने अगले 6-12 महीने के लिहाज से Equitas Small Finance Bank को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 94 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 116 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. बैंक के फंडामेंट्ल्स मजबूत हैं. पिछले पांच महीनों से करेक्शन मोड में था और अब ब्रेकआउट की उम्मीद है. 88-90 रुपए  के रेंज में मजबूत सपोर्ट है. जब यह स्टॉक 100-102 रुपए का रेंज पार करेगा तो बड़ी तेजी की शुरुआत होगी. लॉन्ग टर्म निवेशक 80 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 110 और 125 रुपए के टारगेट के लिए होल्ड करें. वर्तमान स्तर से यह 30-32% ज्यादा है.

Aditya Birla Capital Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 1-3 महीने के लिहाज से Aditya Birla Capital को चुना गया है. इस हफ्ते यह शेयर 223.50 रुपए पर बंद हुआ. 30 अप्रैल को इसने 244 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले महीने इस स्टॉक ने 200 के ऊपर बड़ा ब्रेकआउट दिया था. टेक्निल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. 209 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ पहला 245 रुपए और 255 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें. वर्तमान स्तर से 14-16% ज्यादा है.

Ashok Leyland Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1-2 हफ्ते के लिहाज से एक्सपर्ट ने दिग्गज ऑटो कंपनी Ashok Leyland को चुना है. यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.  इस  हफ्ते 6 फीसदी, दो हफ्ते में 4 फीसदी और एक महीने में 24 फीसदी का उछाल आया है.  199 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 217 और 225 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)