Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में पौने एक फीसदी की तेजी है और यह 25000 को पार करने की तैयारी में है. मिडकैप्स में भी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. मिडकैप इंडेक्स करीब 850 अंकों की तेजी के साथ 58000 के पार कारोबार कर रहा है. आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने इस सेगमेंट से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को पोर्टफोलियो के लिए चुना है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.

CCL Products Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने CCL Products को चुना है. इस स्टॉक को 660-650 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 610 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 750 रुपए का टारगेट दिया गया है. 4 सितंबर को स्टॉक ने 854 रुपए का 52 वीक्स हाई और 22 मई को 551 रुपए का लो बनाया था. टेक्निकल चार्ट पर यह ओवरसोल्ड जोन में है. ऐसे में रिस्क रिवार्ड रेशियो हाई है.

Campus Activewear Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Campus Activewear के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक को 300-310 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 275 रुपए का स्टॉपलॉस और 350 रुपए का टारगेट दिया गया है. 25 सितंबर को स्टॉक ने 371 रुपए का 52 वीक्स हाई और 28 मार्च को 212 रुपए का लो बनाया था. इस शेयर ने 300 रुपए की रेंज को दोबारा टेस्ट किया है और फिर से तेजी के लिए तैयार है.

Castrol India Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने  Castrol India को चुना है. यह शेयर 220 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 220-210 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. 199 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 245 रुपए का टारगेट दिया गया है. 27 अगस्त को शेयर ने 285 रुपए का 52 वीक्स हाई और 7 नवंबर 2023 को 132 रुपए का लो बनाया था. टेक्निकल चार्ट पर यह ओवरसोल्ड जोन में है. ऐसे में रिबाउंड करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)