Midcap Stocks to BUY: दो दिनों से जारी तेजी पर विराम लग गया और मुनाफावसूली के कारण निफ्टी 126 अंक गिरकर 24340 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 426 अंक गिरकर 79942 पर बंद हुआ.  बाजार का सेट-अप इस समय कमजोर है. निवेशकों का मूड बिगड़ा हुआ है और सेंटिमेंट भी वीक हो चुका है. यह समय क्वॉलिटी स्टॉक्स में करेक्शन के बाद खरीदारी करने वाला है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मिडकैप कैटिगरी में 3 ऐसे स्टॉक्स का चयन किया है जिनमें 20-22% तक की गिरावट पिछले कुछ हफ्तों में आई है.

Craftsman Automation Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Craftsman Automation को चुना है. यह शेयर 120 रुपए की तेजी के साथ 5060 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले 1 साल के लिए 6250 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 25% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 7107 रुपए और लो 3782 रुपए है. पिछले 1 महीने में यह शेयर 22% टूटा है. यह कंपनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स बनाती है जो मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल सेगेमेंट में काम करती है.

Power Mech Projects Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Power Mech Projects में खरीद की सलाह दी गई है. पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ शेयर 2840 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2740 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3100 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3725 रुपए और लो 1671 रुपए है. पिछले दो हफ्ते में शेयर में 16% की गिरावट आई है. यह कंपनी पावर प्लांट्स के लिए बायलर्स, जेनरेटर इरेक्शन जैसे कंपोनेंट बनाती है. 57000 करोड़ रुपए से अधिक का कंपनी का ऑर्डर बुक है.

IRFC Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने IRFC को चुना है. 8 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 155 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 143 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 165 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई  229 रुपए और लो 71 रुपए है. पिछले तीन महीने में स्टॉक में 20% की गिरावट आआई है. यह रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. अच्छे करेक्शन के बाद यह शेयर फिर से नई तेजी के लिए तैयार है. ओवरऑल रेलवे पीएसयू स्टॉक्स में अच्छा एक्शन है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)