Top 3 Bank Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों में सुस्‍ती के संकेत के बीच घरेलू बाजारों में बुल रन देखा जा रहा है. सेंसेक्‍स ने बीते कारोबारी सेशन (21 जून) में नया रिकॉर्ड छुने के बाद रिकॉर्ड क्‍लोजिंग दर्ज की. अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत के बावजूद को गुरुवार (22 जून) को भारतीय बाजार दायरे में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ ओैर निचले स्‍तर से रिकवरी है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है. इस बीच, ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने बैंक शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने ICICI Bank, Axis Bank और Indusind Bank को अपनी टॉप पिक्‍स बताया है.

बैंकों पर क्‍या है नोमुरा की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है, बैंकों की क्रेडिट साइकिल मल्‍टी-ईयर हाई पर है. FY24-25F के दौरान बैंकों का RoEs (रिटर्न ऑन  इक्विटीज) 17 फीसदी रह सकता है. इसमें प्राइवेट बैंकों के लिए 18 फीसदी लोन CAGR की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक्‍स में ICICI Bank, Axis Bank और Indusind Bank को शामिल किया है. 

टॉप बैंकों में क्‍या करें 

ICICI Bank 

सलाह: Buy 

टारगेट: ₹1100 से बढ़ाकर ₹1120 

CMP: ₹925

Axis Bank

सलाह: Buy 

टारगेट: ₹1110 से बढ़ाकर ₹1160 

CMP: ₹966

IndusInd Bank

सलाह: Buy 

टारगेट: ₹1400 से बढ़ाकर ₹16000 

CMP: ₹1287

AU Small Finance Bank

सलाह:  Reduce from neutral

टारगेट: ₹630 से बढ़ाकर ₹650 

CMP: ₹750

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें