Market Top-10: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार में भारी एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के इस एक्शन में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इनमें IEX, SPICEJET, Delta Corp, NAZARA Tech, Raymond, HERO MOTOCORP, Escorts Kubota, TATA STEEL, UTI AMC, HDFC AMC , NIPPON INDIA, M&M Fin के शेयर शामिल हैं. बाजार खुलते ही इन शेयरों में खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Indian Energy Exchange

अगस्त में कुल इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 21% बढ़ा (YoY)

Day Ahead Market वॉल्यूम 7.3% बढ़कर 381 Cr यूनिट (YoY) 

रियल टाइम मार्केट वॉल्यूम 21% बढ़ा 

मार्केट क्लियरिंग प्राइस 33% बढ़ा 

2. MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES

अगस्त में ओवरऑल डिस्बर्समेंट 15% बढ़कर ~4400 Cr (YoY)

2023 में डिस्बर्समेंट ( YTD) 22% बढ़कर ~20,950 Cr (YoY)

अगस्त में कलेक्शन एफिसिएंसी 96% रही

3. UTI AMC , HDFC AMC , NIPPON INDIA

जिरोधा ने दो म्यूचुअल फंड स्कीम की मंजूरी की अर्जी दी

जिरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (ELSS)

जिरोधा निफ्टी लार्फेमिडकैप 250 इंडेक्स फंड

जिरोधा को हाल ही में म्यूचुअल फंड का लाइसेंस मिला ह

4. TATA STEEL

UK प्लांट के लिए फंड जुटाने की खबर फर सफाई  

UK की सरकार के साथ बातचीत चल रही है

Alert: We did same exclusive way ahead of Moneycontrol

5. Escorts Kubota

कंपनी ट्रैक्टर की कीमतों में 16 सितंबर से बढ़ोतरी करेगी

6. HERO MOTOCORP

Ather Energy में ~550 Cr तक के निवेश को बोर्ड मंजूरी

Ather में कंपनी की 33.1% हिस्सेदारी

7. Raymond  

Jefferies Initiates with Buy, Target 2600

Motilal Initiates with Buy, Target 2600

8. NAZARA Tech  

7 सितंबर को बोर्ड बैठक  

इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक 

9. Delta Corp  

SOCIETE GENERALE bought 23.42 lakh (0.88%) shares at 182 per share  

Societe Generale has raised its stake to 2.30% from 1.43%.ZERODHA BROKING Ltd sold 25.49 lakh (0.95%) shares at 182.12 per share

10. SPICEJET LTD

~231 Cr बकाए के बदले एयरक्राफ्ट लेसर्स को शेयर आवंटित करने की मंजूरी

9 एयरक्राफ्ट लेसर्स को 48/Sh के भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे

Promoter Entity स्पाइस हेल्थकेयर  को प्रेफरेंशियर आधार पर 3.4 Cr शेयर आवंटित करने की मंजूरी

~29.84/Sh के भाव पर शेयर आवंटित करने की मंजूरी

शेयर जारी करके 101.75 करोड़ जुटाए जायेंगे

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें