Top-10 Stocks to Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते उतार-चढ़ाव की संभावना है. प्रमुख इंडेक्स में तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. इस हलचल में 10 शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Five Star Business, Gujarat Gas, MOIL, ITD Cementation, Genus Power, Dixon Tech, Amber Ent, Emami समेत OMCs, एविएशन और QSR स्टॉक्स शामिल हैं.

1.Five Star Business

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PE Investors  ब्लॉक डील के जरिए 8.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते  है   

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 724/शेयर   

CMP से 7.6% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील  ( CMP Rs 783.9 )

Five-Star में Matrix Partners, TPG Asia और Norwest Ventures हिस्सेदारी बेच सकते हैं 

1860 करोड़  तक की ब्लॉक संभव  

2.OMCs in Focus

LPG पर इंपोर्ट ड्यूटी, एग्री एंड इंफ्रा सेस जीरो हुआ 

सरकार का 15% से घटाकर जीरो करने का फैसला 

पहले केवल सरकारी कम्पनियों को इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट थी  

3.Interglobe Aviation / Spicejet / MRPL / OMC's in focus 

OMCs ने ATF के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की 

ATF की कीमत में 14% की बढ़ोतरी 

बढ़ी दरें आज से लागू  

4.QSR Stocks in Focus 

19 KG वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ~157.5 की कटौती

आज से लागू होगी नई कीमत

5.Gujarat Gas 

मोरबी कस्टमर्स के लिए कीमतें Rs 2.5/scm से बढाकर Rs 43.3/scm की  

1 सितंबर से लागब होगी नए दर  

इससे पहले 21 अगस्त को Rs 2/scm से बढाकर Rs 40.83/scm किया था 

सऊदी अरामको ने सितम्बर  propane की कॉन्ट्रैक्ट कीमत को $470 से बढ़ाकर $550/tn की

6.MOIL 

कंपनी ने manganese ore , Fines और केमिकल ग्रेड के दाम में 3 .5 % की बढ़ोतरी की  

नई कीमतें आज से लागू 

7.ITD Cementation

कंपनी को 3290 करोड़  का मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला 

8.Genus Power 

कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी को 2247 करोड़ का आर्डर मिला   

Advancing Metering Infrastructure सर्विसेज देने के लिए आर्डर मिला   

9.Dixon Tech + Amber Ent in Focus

Jefferies on Dixon Technologies (CMP: 5004) 

Maintain Hold, Target raised to 5050 from 4300 

Jefferies on Amber Enterprises (CMP: 2900) 

Maintain Buy, Target raised to 3740 from 3390 

10.Emami  

Citi on Emami (CMP: 525) 

Double Upgrade to Buy from Neutral, Target raised to 600 from 455 

A Few days ago Nuvama has raised target ~ From 550 to Rs 660

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें