Theme Stocks: एक्सपर्ट के पसंदीदा 4 शेयरों में जारी रहेगा मुनाफे का सिलसिला! 1 साल में मिल सकता है 12% तक रिटर्न
Theme Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते सीरीज ऑफ विन्स (SERIES OF WINS) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Polycab India, Bajaj Finance, DMart और AFFLE को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम सीरीज ऑफ विन्स (SERIES OF WINS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Polycab India, Bajaj Finance, DMart और AFFLE को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 12 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'सीरीज ऑफ विन्स' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज के समय में कंसिस्टेंसी सबसे ज्यादा जरूरी हैं. बाजार में भी इसकी बहुत जरूरत है. ऐसी कंपनियां जो लगातार ग्रो कर रही हों, उनकी बहुत जरूरत है. इसलिए आज की थीम 'सीरीज ऑफ विन्स' है. ऐसी कंपनियां जो लगातार कम्पांडिंग दे रही हैं. पिछले 3-5 साल से लगातार 20 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज कर रही हैं. मुनाफा और रेवेन्यू दोनों ही इंडस्ट्री से ज्यादा बढ़ रहा है. टॉप लेवल का मैनेजमेंट है. इनके मार्केट शेयर भी बढ़ रहे हैं. इन कंपनियों में ऑर्गेनिक के साथ-साथ इनऑर्गेनिक ग्रोथ भी दिखा रही हैं. इनकी फ्यूचर अर्निंग्स भी दमदार दिख रही है. वे आज की सीरीज ऑफ विन्स थीम में शामिल हैं.
SID की SIP: 'सीरीज ऑफ विन्स'
Polycab India
लक्ष्य ₹2755
रिटर्न (1 साल) 5%
एलोकेशन 30%
Bajaj Finance
लक्ष्य ₹7960
रिटर्न (1 साल) 6%
एलोकेशन 30%
DMart
लक्ष्य ₹5000
रिटर्न (1 साल) 12%
एलोकेशन 20%
Affle (India)
लक्ष्य ₹1330
रिटर्न (1 साल) 7%
एलोकेशन 20%