कंजम्प्शन थीम पर किस स्टॉक में बनेगा पैसा, नोट करें BUY, HOLD के नए टारगेट; Jefferies का आया बड़ा अपडेट
Consumption Theme stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनियों की मार्जिन रिकवरी के चलते अर्निंग्स ग्रोथ में सुधार आया है. FY24 में EPS में 12-13% की ग्रोथ आ सकती है.
Consumption Theme stocks: साल 2023 में महंगाई से कंज्यूमर स्टेपल्स कंपनियों को राहत मिली मिली है. Edible oils, क्रूड ऑयल्स और पैकेजिंग मटेरियल की कीमतों में गिरावट हुई, जिसका फायदा कंपनियों को मिला. कंपनियों की मार्जिन रिकवरी के चलते अर्निंग्स ग्रोथ में सुधार आया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY24 में EPS में 12-13% की ग्रोथ आ सकती है.
जेफरीज का कहना है, नेस्ले और कोलगेट में कमजोर वॉल्यूम के बावजूद टॉप लाइन ग्रोथ स्थिर रही. 2023 में हालांकि रूरल मांग कमजोर रही और आगे भी ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है. ब्रोकरेज ने कंजम्प्शन सेक्टर के आउटलुक को देखते हुए प्रमुख स्टॉक्स पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन शेयरों में Tata Consumer, Britannia Industries, Dabur, Nestle, Colgate-Palmolive India, HUL, ITC, Emami, Godrej Consumer, Varun Beverages, Honasa Consumer शामिल हैं.
Jefferies: किस स्टॉक में क्या करें
Tata Consumer Products (CMP: 1085)
Double Downgrade to Hold from Buy, Target raised to 1140 from 1030
Britannia Industries (CMP: 5254)
Double Downgrade to Hold from Buy, Target raised to 5550 from 5100
Dabur (CMP: 551)
Double Upgrade to Buy from Hold, Target raised to 650 from 600
Nestle (CMP: 26635)
Maintain Hold, Target raised to 24750 from 20600
Colgate-Palmolive India (CMP: 2493)
Maintain Buy,Target raised to 2820 from 2320
HUL (CMP: 2607)
Maintain Hold, Target raised to 2800 from 2720
ITC (CMP: 477)
Maintain Buy, Target raised to 540 from 530
Emami (CMP: 544)
Maintain Buy, Target raised to 650 from 600
Godrej Consumer Products (CMP: 1168)
Maintain Buy, Target raised to 1400 from 1200
Varun Beverages (CMP: 1226)
Maintain Buy, Target raised to 1450 from 1100
Honasa Consumer (CMP: 442)
Maintain Buy, Target raised to 590 from 530
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की स्ट्रैटजी ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)