Textile Stocks to BUY: टेक्सटाइल स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. यूरोप और अमेरिका का बाजार इस सेक्टर की कंपनियों के लिए अहम है और वहां मांग में मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा कॉटन की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू मांग भी मजबूत हो रही है. इस बदलाव के बीच ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए इस सेक्टर की कंपनी वेल्सपन लिविंग को चुना है. 3 फीसदी की तेजी के साथ यह 165 रुपए (Welspun Living Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

Welspun Living Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. 154-159 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 143 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है, जबकि 182 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 171 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी को सपोर्ट कर रहा है

ब्रोकरेज ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में अपवार्ड मोमेंटम दिख रहा है. टाइम और प्राइस करेक्शन के बाद इस सेक्टर में हलचल बढ़ गई है. 5 महीनों के फॉलिंग चैनल पर Welspun Living में ब्रेकआउट मिला है. टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी को सपोर्ट करता दिख रहा है.  ऐसे में पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां मौका है.

Welspun Living का 50 देशों में प्रजेंस

Welspun Living होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी है. 50 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी,  तीन महीने में 8 फीसदी, छह महीने में 5 फीसदी और इस साल अब तक 14 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)