हफ्ते के पहले कारोबारी  सत्र में शेयर बाजार में मामूली तेजी है. सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. मिडकैप्स में भी एक चौथाई फीसदी की तेजी है. सुधरते सेंटिमेंट के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मिडकैप कैटिगरी से 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Vesuvius India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Vesuvius India में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 5200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. लॉन्ग टर्म के लिए 6250 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी पावर सेक्टर, ग्लास और सोलर सेक्टर के लिए काम करती है. जून तिमाही का रिजल्ट अच्छा था. जीरो डेट कंपनी है और FII, DII के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है.

Sansera Engineering Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Sansera Engineering में खरीद की सलाह है. यह शेयर 1495 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1575 रुपए का टारगेट दिया गया है. इंट्राडे में इसने 1517 रुपए का नया हाई बनाया. यह कंपनी ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस सेक्टर को कैटर करती है. क्लाइंट लिस्ट काफी शानदार है. कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है और इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट में भी एंट्री ली है. जीरो डेट है और रिटर्न रेशियो हेल्दी हैं.

Texmaco Rail Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने वैगन्स बनाने वाली कंपनी Texmaco Rail  को चुना है. यह शेयर 250 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 245 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 270 रुपए का टारगेट दिया गया है. दरअसल सरकार ने 3 मेट्रो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. ये पुणे, ठाने और बेंगलुरू मेट्रो के लिए है. इसके बाद इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में तेजी है. कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी शानदार है. आउटलुक काफी मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)