अमेरिकी मार्केट से कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुना ये ऑटो शेयर; डोनाल्ड ट्रंप से है कनेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने की खबर के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि उनका इस घटना के बाद से उनका राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन इस घटना से भारतीय निवेशक यूएस मार्केट से फायदा उठा सकते हैं.
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार (14 जुलाई) को जानलेवा हमला हुआ. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे और किसी शख्स ने उनपर गोली चलाई. हालांकि गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूकर निकली और उनकी जान बाल-बाल बच गई. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने पर अमेरिकी मार्केट कैसा रिएक्ट करेंगे, इस पर सबकी नजर है. डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने की खबर के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि उनका इस घटना के बाद से उनका राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन इस घटना से भारतीय निवेशक यूएस मार्केट से फायदा उठा सकते हैं.
Tesla का स्टॉक खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि भारतीय निवेशक यूएस मार्केट में एक ऐसा स्टॉक खरीद सकते हैं, जिसमें इस घटना के बाद एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यूएस मार्केट में अगर कोई शेयर खरीदना है तो टेस्ला का शेयर खरीद सकते हैं.
US का अडानी स्टॉक है टेस्ला
ये सलाह भारतीय निवेशकों के लिए है. अनिल सिंघवी ने कहा कि एक तरह से टेस्ला को अमेरिका का अडानी स्टॉक कह सकते हैं. उन्होंने बताया कि एलॉन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी हैं और जितनी डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी, उतना ही टेस्ला के स्टॉक बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
भारतीय निवेशकों के पास मौका
अनिल सिंघवी ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि चुनाव से पहले टेस्ला का स्टॉक रैली दिखा दे. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितनी डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी, उतना ही ये शेयर बढ़िया परफॉर्म कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय निवेशक अगर यूएस मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो इस शेयर को खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप अगर जीतते हैं तो इससे भारत को फायदा मिलेगा, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति सॉफ्ट स्टैंड है.