ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन टेलीकॉम सेक्टर पर एक डीटेल रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज इस सेक्टर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है. उसने इस सेक्टर से 3 स्टॉक्स को टॉप पिक किया है. Vodafone Idea के लिए ब्रोकरेज ने डबल अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है और टागेट 38% अपग्रेड किया है. Bharti Airtel के लिए न्यूट्रल की रेटिंग दी है और टारगेट करीब 10% बढ़ाया है. इसके अलावा Indus Tower  के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट को करीब 62% तक अपग्रेड किया है.

Vodafone Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea का शेयर इस हफ्ते 15.10 रुपए पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में 14 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि सरकारी बकाया में राहत मिलने से स्टॉक प्राइस में 70-80% तक अपसाइड का सपोर्ट मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट से AGR बकाए में भी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी अगले 12-14 महीनों में टैरिफ में 15%-20% तक की बढ़ोतरी कर सकती है जहां से काफी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इस बात की भी संभावना है कि सरकार मोरेटोरियम की रकम को कंपनी में इक्विटी के रूप में कंवर्ट कर ले. सरकार टेलीकॉम सेक्टर में कम से कम 3 प्लेयर्स को बरकरार रखने की पॉलिसी लेकर चल रही है.

Vodafone Idea के लिए कई सारे पॉजिटिव फैक्टर्स

हाल ही में Vodafone Idea ने इतिहास का सबसे बड़ा 18000 करोड़ रुपए का FPO लाया जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी आगे भी फंड रेजिंग को लेकर काफी अग्रेसिव है. अगले कुछ महीनों में कंपनी 25000 करोड़ रुपए कर्ज से जुटाने की तैयारी में है. आने वाले समय में 5G को भी रोल-आउट किया जाएगा जिसका बेनिफिट मिलेगा. शेयर के वैल्युएशन की बात करें तो भारती एयरटेल और Jio के मुकाबले यह FY26 EV/EBITDA 11x पर उपलब्ध है. यह कंफर्टेबल वैल्युएशन है.

Airtel Share Price Target

UBS ने  Bharti Airtel के लिए न्यूट्रल की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस को 1310 रुपए से अपग्रेड कर 1430 रुपए कर दिया है.  इस हफ्ते यह शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 1388 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने शुक्रवार को 1397 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 23 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

Indus Tower Share Price Target

UBS ने Indus Tower के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 62% अपग्रेड कर 220 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए कर दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 347 रुपए पर बंद हुआ. पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक ने 43% का बंपर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)