TCS Share Price: IT स्पेस की दिग्गज कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) ने FY25 की पहली तिमाही के लिए जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं, इससे आईटी सेक्टर पर बुलिश राय बन रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1800 अंकों की बढ़त दर्ज हुई. आज TCS के शेयरों में 6% से ज्यादा की उछाल दर्ज हुई है और स्टॉक 4,182 के इंट्राडे हाई पर गया. ये काउंटर गुरुवार को 3,923 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. LTIM, Wipro, Infosys के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई.

कैसे रहे TCS के नतीजे, क्या कहा कंपनी ने?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं. TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. कंपनी मैनेजमेंट कॉमेंट्री में कहा है कि बेहतर प्रोडक्टिविटी और यूटिलाइजेशन स्तर बढ़ने से मार्जिन बढ़िया रही. प्राइसिंग स्थिर और रियलाइजेशंस में सुधार जारी है. कंपनी की डील पाइपलाइन काफी मजबूत है. Generative AI से जुड़ी करीब $1.5 बिलियन की पाइपलाइन है. लंब अवधि में क्लाउड और AI इंटीग्रेशन में ग्राहकों का खर्च बढ़ने की उम्मीद है. पिछली तिमाही के मुकाबले मांग में कोई ज्यादा बदलाव नहीं है.

पिछली तीन तिमाहियों में कटौती के बाद कुल कर्मचारियों की संख्या में बढ़त हुई है. 5 तिमाहियों के बाद तिमाही आधार पर नार्थ अमेरिका में sequential ग्रोथ लौटी है. Communication को छोड़ सभी वर्टिकल्स में sequential ग्रोथ रही है. कंपनी का कहना है कि FY24 के मुकाबले FY25 बेहतर रहने की उम्मीद है.

TCS पर ब्रोकरेज बुलिश

TCS के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज स्टॉक्स पर खासा बुलिश हैं. शेयर पर बड़े टारगेट्स को लेकर राय बन रही है. 

Jefferies on TCS 

Jefferies ने अपनी रेटिंग को डबल अपग्रेड करके Hold से BUY कर दिया है. और टारगेट प्राइस को 4,030 से बढ़ाकर 4615 कर दिया है. 

JP Morgan on TCS

JP Morgan ने Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट को 4500 से बढ़ाकर 4600 कर दिया है. 

Morgan Stanley on TCS

Morgan Stanley ने भी Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट को 4350 से बढ़ाकर 4480 कर दिया है. 

Maintain Overweight, Target raised to 4480 from 4350

 

Goldman Sachs on TCS

Goldman Sachs Buy की रेटिंग मेंटेन करते हुए लक्ष्य को 4450 से बढ़ाकर 4470 कर दिया है.

Bernstein on TCS

Bernstein ने Outperform की रेटिंग बनाए रखी है और अगला टारगेट 4500 से बढ़ाकर 4600 कर दिया है.

 

Macquarie on TCS

Macquarie ने भी Outperform की रेटिंग दी है और सबसे बड़ा टारगेट प्राइस दिया है 4750 का.