TCS, HCL Tech के Q1 नतीजों के बाद स्टॉक्स में क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज दे रहे हैं नया टारगेट
TCS, HCL Tech share price: नतीजों के बाद गुरुवार (13 जुलाई) को TCS और HCL Tech के स्टॉक्स पर हलचल देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में टीसीएस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, एचसीएल टेक में लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ.
TCS, HCL Tech share price: आईटी सेक्टर की देश की दो बड़ी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HCL टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे आ गए हैं. नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. दोनों ही कंपनियों का मुनाफा तिमाही आधार पर कम हुआ है. नतीजों के बाद गुरुवार (13 जुलाई) को TCS और HCL Tech के स्टॉक्स पर हलचल देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में टीसीएस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, एचसीएल टेक में लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टॉक्स पर निवेश की स्ट्रैटजी जारी की है.
TCS: क्या है ग्लोबल की स्ट्रैटजी
Morgan Stanley ने TCS पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 3305 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन ने आईटी शेयर पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 2700 से घटाकर 2650 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि टेलीकॉम, हिटाची और BFSI से ग्रोथ नीचे आई है.
जेफरीज ने टीसीएस ने 'होल्ड' की राय दी है. टारगेट 3440 से बढ़ाकर 3450 रुपये रखा है. ब्रोकरेज के मुताबिक, पहली मिताही में रेवेन्यू/मार्जिन्स अनुमान के मुताबिक है. यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के क्लाइंट सतर्क हैं.
Citi ने टीसीएस पर बिकवाली की राय दी है. टारगेट 2860 से घटाकर 2835 किया है. Nomura की 2800 के लक्ष्य के साथ 'रिड्यूस' की सलाह है. HSBC ने टाटा ग्रुप की आईटी शेयर पर 3390 के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' की राय दी है.
TCS: कैसे रहे Q1 नतीजे
TCS का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपये था, जो जून तिमाही में 2.8 फीसदी घटकर 11074 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल-जून 2023 के दौरान रेवेन्यू 0.4 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपये से बढ़ककर 59381 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBIT 5.1 फीसदी गिरावट के साथ 14488 करोड़ रुपये से घटकर 13755 करोड़ रुपये रहा.
मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह 24.50 फीसदी से घटतर 23.2 फीसदी रहा. Q1 में कंसोलिडेटेड इनकम 59381 करोड़ रुपये रही. मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 59162 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने प्रति शेयर 9 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
HCL: क्या है ग्लोबल की स्ट्रैटजी
Morgan Stanley ने HCL Tech पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 1260 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन ने 'अंडरवेट' की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 900 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे . Jefferies ने एचसीएल टेक पर 'होल्ड' की रेटिंग दी है. टारगेट 1210 से घटाकर 1205 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सर्विसेज और सॉफ्टवेयर सेगमेंट से रेवेन्यू घटने से पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं.
Citi ने HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर पर 'न्यूट्रल' का रुख रखा है. टागरेट 1135 से घटाकर 1085 किया है. Nomura ने आईटी शेयर पर 'न्यूट्रल' की राय के साथ टारगेट 1100 से घटाकर 1090 रुपये किया है. HSBC ने आईटी शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1330 से बढ़ाकर 1315 रुपये किया है. वहीं, Macquarie ने 'आउटपरफॉर्म' की राय है. टारगेट 1520 का है.
HCL: कैसे रहे Q1 नतीजे
HCL Tech का फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 3534 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर रिजल्ट की बात करें, तो प्रॉफिट 11.3 फीसदी गिरकर 3983 करोड़ रुपये से फिसलकर 3534 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 26296 करोड़ रुपये रहा. EBIT 8.2 फीसदी की गिरावट के साथ 4438 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई. यह 18.2 फीसदी से घटकर 16.9 फीसदी पर आ गया. कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 रुपये डिविडेंड का एलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)