TBO Tek: ऑनलाइन ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी TBO Tek के शेयरों में सोमवार को तगड़ा एक्शन दिखाई दे रहा है. स्टॉक आज 7% से भी ज्यादा का उछाल दर्ज कर रहा है. ये तेजी एक बड़े ट्रिगर के बाद आई है. दरअसल, इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने कंपनी के स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने BUY की तगड़ी रेटिंग के साथ 1970 रुपये का 15% अपसाइड का बड़ा लक्ष्य रखा है. स्टॉक सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास 1702 पर अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई (1708) के बिल्कुल करीब चल रहा था शु्क्रवार को ये 1588 पर बंद हुआ था.

Goldman Sachs ने कैसा दिया आउटलुक?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के पास Unique बिज़नेस  मॉडल है और इसमें कई पॉजिटिव विशेषताएं हैं. असेट लाइट बैलेंसशीट, नेगेटिव WC और स्ट्रांग FCF generation (Free cash flow generation) अहम हैं. कंपनी के लिए इंडस्ट्री में कम कॉम्पटिशन और रेगुलेटरी रिस्क फायदेमंद हैं. कंपनी की अनऑर्गनाइज्ड मार्केट को कैप्चर करने की तैयारी है. HNIs की संख्या बढ़ने के साथ कंपनी के लिए ग्रोथ के अवसर बढ़ेंगे. FCF to PAT ratio 100% से ज्यादा रहने का अनुमान है. FY24-30 के बीच EBITDA 30% और PAT 33% के CAGR से बढ़ सकता है, ऐसा अनुमान है.

इशू प्राइस से 80% ऊपर चढ़ा स्टॉक

कंपनी का IPO अभी पिछले महीने 15 मई, 2024 को हुआ था, तबसे लेकर अगर इसके स्टॉक के मूवमेंट पर नजर डालें तो ये अपने इशू प्राइस 920 रुपये से 80.4% बढ़ चुका है. इसकी लिस्टिंग 1426 रुपये पर हुई थी, तो इस लिहाज से ये लिस्टिंग प्राइस से 16.5% की तेजी दिखा चुका है और भी इतनी ही तेजी का अनुमान लगाकर ब्रोकरेज ने 1970 रुपये का टारगेट दिया है.

कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए मिले-जुले नतीजे पेश किए थे. इसके रेवेन्यू में 13% की तेजी आई थी. हालांकि प्रॉफिट में 8% की गिरावट दर्ज हुई. ये 51 करोड़ से गिरकर 47 करोड़ पर आ गया. कामकाजी मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई. मार्जिन भी घटा है, जोकि 14.7% से गिरकर 13.7% पर आया था.