TBO Tek IPO Listing: ट्रैवल एजेंसी के आईपीओ की तगड़ी लिस्टिंग, 55% प्रीमियम पर लिस्ट, आगे क्या करें
TBO Tek के IPO की बुधवार को दमदार लिस्टिंग हुई है. शेयर इशू प्राइस से 55 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म TBO Tek के IPO की बुधवार को दमदार लिस्टिंग हुई है. शेयर इशू प्राइस से 55 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 875-920 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. लेकिन इसके मुकाबले NSE पर ये 1426 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके आईपीओ को 86.70 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था.
TBO Tek में आगे क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ के दमदार लिस्टिंग की संभावना जताई थी. उन्होंने इसके 1200 के प्राइस पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन शेयर प्राइस उससे ऊपर भी चढ़ा है. उन्होंने स्टॉक में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. साथ ही कहा है कि इसमें लॉन्ग टर्म के लिए भी निवेश करके रखने की सलाह है. निवेशकों को 1150 पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
TBO Tek Details
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 1,551 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 92,85,816 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 80,50,71,440 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 125.51 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 50.60 गुना अभिदान मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 25.74 गुना अभिदान मिला.
आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 1,25,08,797 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी की गई.
ओएफएस में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक गौरव भटनागर, मनीष ढींगरा और एलएपी ट्रैवल और निवेशक टीबीओ कोरिया और ऑगस्टा टीबीओ हैं. टीबीओ टेक ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 696 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं.
टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन उद्योग का अग्रणी यात्रा वितरण मंच है। यह जून, 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान दे रही थी.
10:14 AM IST