Stocks to Buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel Q3 Results) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई. खराब नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर बुलिश नजरिया दिया है. बता दें कि Tata Steel को तिमाही के दौरान 2,501.95 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा स्टील ने कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Steel पर ब्रोकरेज की राय

Morgan Stanley 

रेटिंग - Equalweight

Target- ₹110   

Jefferies 

रेटिंग - Buy

Target - ₹150  

Macquarie 

रेटिंग- Outperofrm

Target - ₹120 

Tata Steel Q3 Results

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में Tata Steel की कंसो आय भी 60,783 करोड़ रुपए से घटकर 57,084 करोड़ रुपए रह गई. कामकाजी मुनाफा 15,933 करोड़ रुपए से घटकर 4,047.9 करोड़ रुपए (YoY) रहा. कंपनी की मार्जिन 26.2% से घटकर 7.1% पर आ गई. इस दौरान कुल खर्च भी बढ़कर 57,172.02 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले की समान अवधि में 48,666.02 करोड़ रुपये था.