शेयर बाजार (Share Bazar) में हर दिन कमाई का मौका बनता है. अच्छे ट्रिगर्स के चलते इंट्राडे में कमाई के लिए बाजार के जानकार चुनिंदा शेयर पिक करते हैं. ऐसा ही एक शेयर ऑटो सेक्टर (Auto Sector) से है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी और देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) का शेयर है. शेयर पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है. बता दें कि बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock) भी इस शेयर में निवेशित हैं. 

Tata Motors का शेयर देगा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में टाटा मोटर्स fut पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 571.80 रुपए के भाव पर खरीदने की सलाह है. इसके लिए 567 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. इंट्राडे के लिए 577, 581 और 585 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि Tata Motors की घरेलू कमर्शियल व्हीकल कारोबार मजबूत है. साथ ही JLR के मई 2023 के रिटेल बिक्री के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं. 

CLSA ने भी बढ़ाया टारगेट

मार्केट गुरु ने कहा कि Tata Motors के शेयर पर CLSA ने टारगेट भी बढ़ाया है. इसे 624 रुपए से बढ़ाकर 690 रुपए कर दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर पर आगे टारगेट बढ़ते नजर आएंगे. आज टाटा ग्रुप का यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. 

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है हिस्सा

Tata Motors  का शेयर शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) का भी हिस्सा है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.6 फीसदी है. इसकी 28 जून, 2023 को वैल्यू 3018.8 करोड़ रुपए है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें