बाजार की हलचल में धड़ाम हुई भारत की 'टेस्ला', टाटा ग्रुप के शेयर पर ब्रोकरेज ने दी सटीक स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट
शेयर बाजार की हलचल में भारत की टेस्ला कही जाने वाली ऑटो कंपनी का शेयर टूट गया है. टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में है. ब्रोकरेज भी शेयर पर 1000 रुपए के ऊपर टारगेट दे रहे. हालांकि, CLSA ने स्टॉक पर डाउनग्रेड भी किया है. इसके चलते स्टॉक पर दबाव है. स्टॉक पर लॉन्ग टर्म के लिए 1074 रुपए तक का अपसाइड टारगेट है.
शेयर बाजार की हलचल में भारत की टेस्ला कही जाने वाली ऑटो कंपनी का शेयर टूट गया है. टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर फोकस में है. ब्रोकरेज भी शेयर पर 1000 रुपए के ऊपर टारगेट दे रहे. हालांकि, CLSA ने स्टॉक पर डाउनग्रेड भी किया है. इसके चलते स्टॉक पर दबाव है. स्टॉक पर लॉन्ग टर्म के लिए 1074 रुपए तक का अपसाइड टारगेट है.
टाटा मोटर्स का स्टॉक फिसला
BSE पर गुरुवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 950 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा, जोकि 52-वीक हाई से थोड़ा कम है. बता दें कि स्टॉक ने बुधवार को 976.30 रुपए का लेवल टच करके नया हाई बनाया. स्टॉक पर 3 ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने नई स्ट्रैटेजी दी है, जिसमें रेटिंग और टारगेट को बदला है. इसका असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है.
टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज फर्म की स्ट्रैटेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी पर डाउनग्रेड करते हुए आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है, जोकि पहले खरीदारी की थी. हालांकि, स्टॉक पर टारगेट बढ़ाकर 1074 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 1061 रुपए था.
ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर पर डाउनग्रेड की वजह हाल ही में शेयर की तेजी है. JP Morgan ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 1000 रुपए का टारगेट दिया है. Nomura ने खरीदारी की राय के साथ 1057 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)