Tata Motors के शेयर में क्यों ना करें बिकवाली? Anil Singhvi ने बता दिए ये बड़े ट्रिगर्स
Tata Motors Anil Singhvi: अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अभी टाटा मोटर्स के शेयर से बाहर ना निकलने की राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के कई ट्रिगर्स बताएं है. ये ट्रिगर्स निवेशकों को टाटा मोटर्स में बनने रहने की सलाह दे रहे हैं.
Tata Motors Anil Singhvi: टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बड़ी सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने रिटेल इन्वेस्टर को सलाह देते हुए कहा कि टाटा मोटर्स के शेयर में अभी बिकवाली ना करें. यानी जिन भी निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर हैं, उन निवेशकों को बिकवाली ना करने की सलाह दी गई है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अभी टाटा मोटर्स के शेयर से बाहर ना निकलने की राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के कई ट्रिगर्स बताएं है. ये ट्रिगर्स निवेशकों को टाटा मोटर्स में बनने रहने की सलाह दे रहे हैं. अगर आपके पास भी टाटा मोटर्स का शेयर है तो यहां जान लें कि क्यों अभी इस शेयर में बिकवाली नहीं करनी है?
Tata Motors से ना करें एग्जिट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा मोटर्स पर हमारा टारगेट 1500-2000 रुपए का है. अनिल सिंघवी का कहना है कि वो लगातार 2 साल से टाटा मोटर्स के शेयर में बने रहने की सलाह दे रहे हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि ये हिंदुस्तान का बेस्ट ऑटो स्टॉक (Auto Stock) है.
अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स में बने रहने के ट्रिगर्स बताते हुए कहा कि अगर इंडियन एसएनसी चाहिए तो टाटा मोटर्स के पास JLR है. इसके अलावा अगर इंडियन डोमेस्टिक ऑटो मार्केट देखें तो टाटा मोटर्स के पास काफी बड़ी संख्या में पोर्टफोलियो है.
Tata Motors में बने रहने के ट्रिगर्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर कमर्शियल व्हीकल देखेंगे तो टाटा मोटर्स के पास इसका भी पोर्टफोलियो है. इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास पैसेंजर व्हीकल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है. साथ ही टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के कई सारे ऑप्शन्स हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास डीजल और सीएनजी वेरिएंट का भी काफी स्कोप है.
16 फरवरी के दिन टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 15 फरवरी के क्लोजिंग डाटा की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 920 रुपए था और आगे भी इस शेयर में खरीदारी और बुलिश की ही राय है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)