Tata Motors share: ₹502 तक जा सकता है भाव; JLR CEO के इस्तीफे के बाद Morgan Stanley का टारगेट, चेक करें स्ट्रैटजी
Tata Motors share price: JLR के CEO थिएरी बोलोर (Thierry Bollore) के इस्तीफे के बाद गुरुवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक्स में गिरावट है. इस डेवलपमेंट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है.
Tata Motors share price: जगुआर लैंड रोवर (JLR) के CEO थिएरी बोलोर (Thierry Bollore) के इस्तीफे के बाद गुरुवार को शुरुआती सेशन के दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इस डेवलपमेंट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. टाटा ग्रुप का ऑटो कंपनी ने हाल ही में अपने सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए थे. सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स को 945 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 30 फीसदी की ग्रोथ रही.
Tata Motors: ₹502 तक जा सकता है भाव
JLR CEO के इस्तीफे के बाद मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 502 रुपये रखा है. 16 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 432 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि थिएरी बोलोर के इस्तीफे के बाद एड्रियन मार्डेल (Adrian Mardell) अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे. मार्डेल 32 सालों से ग्रुप से जुड़े हुए हैं. JLR के FCF इम्प्रूवमेंट्स पर नजर बनाए रखेंगे. कंपनी की डीलिवरेजिंग के लिए FCF में सुधार काफी अहम होगा.
पर्सनल वजहों से दिया इस्तीफा
टाटा मोटर्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि JLR के CEO थिएरी बोलोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पर्सनल वजहों से पद छोड़ा है. ब्रिटेन के इस बहुचर्चित ब्रांड में वह 31 दिसंबर, 2022 तक अपने पद पर रहेंगे. कंपनी ने कहा कि जेएलअर में एड्रियन मार्डेल अंतरिम सीईओ का पदभार संभालेंगे.
टाटा संस, टाटा मोटर्स और JLR Plc के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ''मैं जगुआर लैंड रोवर में बोलोर ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए उनका आभार जताता हूं. उन्होंने कंपनी के सफलतापूर्वक बदलाव की आधारशिला रखी. इससे आज कंपनी भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.'' बोलोर सितंबर, 2020 में JLR के सीईओ नियुक्त किए गए थे. उन्होंने राल्फ स्पेथ का स्थान लिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors के कैसे थे Q2FY23 नतीजे
टाटा मोटर्स का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में घाटा कम हुआ है. सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 945 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था. वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 61,379 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही के दौरान उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 15% की उछाल देखी गई. इंडिया बिजनेस की बात करें तो, घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 93,651 यूनिट्स रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)