Tata Group Stocks to BUY: विकली एक्सपायरी के दिन बाजार सुस्त है. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 22640 के पार है. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. इस मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक Tata Technologies और Jammu & Kashmir Bank को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Tata Technologies Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद टाटा ग्रुप की आखिरी लिस्टेड कंपनी Tata Technologies  है. यह शेयर BSE पर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1090 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1150 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1045 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.  इस स्टॉक में एक हफ्ते में 2 फीसदी और दो हफ्ते में 4 फीसदी का उछाल आया है. इसके IPO का जबरदस्त बज रहा था. 50 OEMs के करीब इसकी क्लाइंट लिस्ट में हैं. 3 मई को इसका रिजल्ट आने वाला है.

Jammu Kashmir Bank Share Price Target

एक्सपर्ट ने Jammu & Kashmir Bank में भी खरीद की सलाह दी है. BSE पर यह शेयर 1.7 फीसदी के उछाल के साथ 139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 150 रुपए और 130 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी का उछाल आया है. बैंक का फंडामेंटल और मार्जिन रेशियो हेल्दी है. 4 मई को इसके भी नतीजे आएंगे और यह हेल्दी रहने की उम्मीद है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)