Tata Group Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. ऊपरी स्तरों पर मामूली प्रॉफिट बुकिंग भी देखा जा रहा है. बजट से पहले ऑटो समेत कई सेक्टर में तेजी है. मिडकैप्स का जोश भी हाई है. पॉजिटिव माहौल के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Technologies को चुना है.

Tata Technologies Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Technologies का शेयर 1011 रुपए के स्तर पर है. यह कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. टाटा मोटर्स और JLR सबसे बड़ा क्लाइंट है. हाल ही में BMW के साथ करार किया गया है. फंडामेंटल और रिटर्न रेशियो मजबूत है. डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. 1350 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया गया है जो करीब 35 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1400 रुपए का है.

Sanghvi Movers Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Sanghvi Movers में खरीद की सलाह है. यह शेयर 1100 रुपए के स्तर पर है. 1170 रुपए का टारगेट दिया गया है.  52 वीक्स हाई 1483 रुपए का है. वहां से यह काफी निचले स्तर पर मिल रहा है. यह क्रेन सर्विस की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह इन्फ्रा सेक्टर को प्रमुख रूप से कैटर करती है. इस सेगमेंट की सभी दिग्गज कंपनियां इसके क्लाइंट हैं.

GMDC Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने GMDC यानी गुजरात मिनरल्स को चुना है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 424 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 506 रुपए का है. 405 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 435 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह रेयर अर्थ एलिमेंट्स की स्टोरी को प्ले करने वाली कंपनी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)