Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के लिए ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को अपग्रेड किया है. शेयर बाजार की बिकवाली में टाटा मोटर्स का शेयर सवा तीन फीसदी की मजबूती के साथ 705 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 703 रुपए तक फिसला था. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसके लिए अपने टारगेट को रिवाइज किया है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Tata Motors Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 840 रुपए कर दिया है. इससे पहले नवंबर में टाटा मोटर्स के लिए ब्रोकरेज ने 787 रुपए का टारगेट दिया है. नया टारगेट प्राइस इससे करीब 7 फीसदी ज्यादा है. टाटा मोटर्स का शेयर 705 रुपए पर बंद हुआ. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है.

ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया अपना टारगेट?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टाटा मोटर्स को हायड्रोजन फ्यूल सेल-पावर्ड बस के लिए सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स से अनुमति मिल गई है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में खुद को स्टैबलिश कर लिया है. अब इसका फोकस हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नोलॉजी पर है. FY24 की दूसरी छमाही में JLR का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है. कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल वर्टिकल का भी ग्रोथ हेल्दी है.

Tata Motors Share Price History

बाजार की रैली में टाटा मोटर्स का शेयर 735 रुपए तक पहुंचा जो इसका न्यू ऑल टाइम हाई है. अभी यह शेयर 705 रुपए पर है. साल 2023 में इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. तीन महीने में इस शेयर में करीब 11 फीसदी, छह महीने में 21 फीसदी, इस साल अब तक 81 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)