Tata Group Stocks to BUY:शेयर बाजार का सेंटिमेंट निगेटिव हो गया है. छह कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. इस गिरावट के दो प्रमुख कारण हैं. पहला कारण इजरायल-हमास युद्ध और दूसरा कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ती मजबूती है. इस माहौल में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 3-5 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स को चुना है. यह शेयर 375 रुपए (Indian Hotels Share Price) पर है. आइए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.

Indian Hotels का शेयर 5 दिनों में 10% टूटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को मंथली एक्यपायरी के दिन इंडियन होटल का शेयर 375 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 372 रुपए के लो और 386 रुपए का हाई बनाया. बीते पांच कारोबारी सत्र से यह शेयर लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है.  इस गिरावट में यह शेयर 414 रुपए से फिसल कर 375 रुपए का आ गया. इस तरह यह करेक्शन करीब 10 फीसदी का होता है.

Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने इस स्टॉक में अगले 3-5 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 373 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है जिसे इस स्टॉक ने इंट्राडे में क्रॉस किया है. ऐसे में निवेशक आगे के कारोबारी सत्रों में प्राइस मूवमेंट पर नजर रखें. अगर शेयर का भाव बाउंस बैक करता है तो खरीदारी करें. तेजी के ट्रेंड में अगले 3-5 महीने के लिहाज से 450 रुपए का टारगेट दिया गया है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 20% ज्यादा है. अगर गिरावट जारी रहता है तो पोजिशन लेने से बचें.

Indian Hotels Share Price History

Indian Hotels शेयर के लिए 52 वीक हाई 437 रुपए का है जो इसने 7 सितंबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 280 रुपए का है जो इसने 27 जनवरी 2023 को बनाया था. गुरुवार क्लोजिंग के आधार पर इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 9.5 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी और तीन महीने में करीब 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)