रेस के लिए तैयार Tata Group का यह स्टॉक, 3 महीने में ₹525 तक जाएगा भाव
Tata Group Stocks to BUY: अगले 3 महीने लिहाज से ब्रोकरेज ने टाटा पावर के शेयर में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. जानिए टारगेट डीटेल.
Tata Group Stocks: बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने 26000 के पार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है. बाजार में चारों तरफ खरीदारी का माहौल और खूब खरीदारी हो रही है. इस तेजी के बाजार में डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल टाटा पावर का शेयर 468 रुपए ( Tata Power Share Price) पर अपने ऑल टाइम पर है.
Tata Power Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने 452-456 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने का पहला टारगेट 525 रुपए और स्टॉपलॉस 415 रुपए का दिया है. पिछले एक साल में बाजार की रैली में पावर सेक्टर की कंपनियों ने जबरदस्त मूव दिखाया है. टाटा पावर उनमें से एक है.
Tata Power में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 6 महीने से यह शेयर 400-460 रुपए की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 440-460 रुपए की रेंज में मल्टीपल सपोर्ट है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. सितंबर के महीने में इस स्टॉक ने इंट्राडे में 411 रुपए का लो 9 सितंबर को बनाया था. अगस्त महीने का इंट्राडे लो 403 रुपए का है. जुलाई महीने का लो 400 रुपए का है. कुल मिलाकर डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है.
Tata Power Share Price History
टाटा पावर के शेयर ने 24 सितंबर को 475 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6.3 फीसदी, दो हफ्ते में 7.4 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसदी, छह महीने में 20 फीसदी, इस साल अब तक 42 फीसदी, एक साल में 82 फीसदी और दो साल में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)