Tata Group Stock: शेयर बाजार में तेजी के बीच टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) ने आज (19 जनवरी) 52 वीक का नया हाई बनाया. शुरुआती सेशन में ही स्‍टॉक 3 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. बेहतर आउटलुक के दम पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. बोकरेज का कहना है कि मजबूत ब्रांड से कंपनी के पास प्राइसिंग पावर है. इससे कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिलेगा. बीते एक साल में स्‍टॉक ने करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Titan Share Target: 20% अपसाइड का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने Titan पर Buy की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4494 रुपये दिया है. 18 जनवरी 2024 को शेयर 3735 पर बंद हुआ था. इस तरह यहां से शेयर में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल आ सकता है. यह स्‍टॉक टाटा ग्रुप का 'जेम्‍स' है. लॉन्‍ग टर्म में यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल का रिटर्न 60 फीसदी के आसपास है. जबकि 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर 250 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है. 19 जनवरी 2024 को शेयर शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई 3,861.50 पर पहुंच गया. 

Titan Share Target: क्‍या है CLSA की राय 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ब्रांड से टाइटन के पास प्राइसिंग पावर है. इससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है, तनिष्‍क के मेकिंग चार्जेज में लगातार बढ़त हो रही है. सोने की दामों में बढ़ोतरी के बाद में कंपनी के पास प्राइसिंग पावर है. दूसरे कॉम्पिटिटर्स सोने की कीमतें बढ़ने पर मेकिंग चार्जेज घटाते हैं. Tanishq का फोकस डिजाइन, कंज्‍यूमर ट्रस्‍ट और कस्‍टमर सर्विस पर है. Titan का ज्‍वैलरी मार्जिन्‍स दूसरी कंपनियों से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनसे के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)