Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दो दिग्गज कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. बुधवार (12 जून) को टाटा मोटर्स में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, टाइटन में कारोबार की सपाट शुरू हुई. इन स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो टाटा मोटर्स ने एक साल में 75 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि टाइटन ने करीब 20 फीसदी की तेजी इस दौरान दिखाई है. 

Tata Motors: ₹1100 टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग मेन्टेन की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का इंडिविजुल बिजनेस आत्मनिर्भर है. बिजनेस को मजबूत बनाने का अगला कदम डीमर्जर्स है. बेहतर मैक्रो के चलते सीवी साइकिल को सपोर्ट मिलेगा. इसमें दमदार डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट है. वि त्त वर्ष 2027 तक PVs में 16 फीसदी मार्केट शेयर और FY30 तक 18- 20 फीसदी का लक्ष्य है. EV पेनिट्रेशन का टारगेट 30 फीसदी है. नई लॉन्चिंग और चैनल एक्सपेंशन से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.  

टाटा मोटर्स के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें, बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी के आसपास है. 2024 में अबतक शेयर 26 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बुधवार (12 जून) में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 11 जून 2024 को शेयर 987 पर बंद हुआ था.  

Titan: ₹3526 का टारगेट 

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3526 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है, मैनेजमेंट ने ज्वैलरी बिजनेस के लिए लॉन्ग टर्म अपॉर्च्युनिटी और स्ट्रैटजी को बनाए हुए है. कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है. फिलहाल यह 8 फीसदी है. ग्रोथ को बूस्ट देने के लिए कंपनी निवेश बढ़ाएगी. कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि मार्जिन्स पर दबाव है. ज्वैलरी बिजनेस में नए प्लेयर्स की एंट्री से कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. 

टाइटन के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें, बीते एक साल में यह शेयर 19 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 5 फीसदी निगेटिव रहा है. 2024 में अबतक शेयर 8 फीसदी टूट चुका है. बुधवार (12 जून) में 1 फीसदी से आधा फीसदी से ज्याद की गिरावट है. 11 जून 2024 को शेयर 3408 पर बंद हुआ था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)