Tata Group Stocks: अचानक टाटा ग्रुप के 2 दिग्गज शेयरों में हुआ जोरदार एक्शन, टूट पड़े खरीदार, 15% तक की आई तेजी
Tata Group Stocks: दिग्गज कॉन्गलोमरेट Tata Group के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है. Tata Tech और Tata Elexsi में जबरदस्त तेजी रही. यहां तक कि Tata Elexsi आज इंट्राडे में 15% चढ़ गया.
Tata Group Stock: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (27 अगस्त) को बाजार दायरे में कारोबार कर रहे हैं. लेकिन दिग्गज कॉन्गलोमरेट Tata Group के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है. Tata Tech और Tata Elexsi में जबरदस्त तेजी रही. यहां तक कि Tata Elexsi आज इंट्राडे में 15% चढ़ गया. शेयर दोपहर 2:23 के आसपास 14.72% की तेजी के साथ 8,813 रुपये पर चल रहा था. कल ये 7,683 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Elexsi पर फोकस
Tata Elexsi शेयर की ओपनिंग आज 7,888 रुपये पर हुई और इसने जबरदस्त तेजी दिखाकर 8,850 का इंट्राडे हाई छू लिया. बाजार में स्टॉक को लेकर कुछ खास ट्रिगर नहीं था, लेकिन इतनी बड़ी खरीदारी पर मार्केट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि शेयर कंसॉलिडेशन जोन से बाहर निकल रहा है, इसलिए भी इसमें खरीदारी हो रही है. ट्रांसपोर्टेशन वर्टीकल में अभी भी तेजी जारी है. हेल्थकेयर वर्टिकल में कंपनी ने अपनी चुनिंदा क्लाइंट बेस पर निर्भरता कम की है. GenAI और IoT में भी बड़ा निवेश हो रहा है. वैसे तो वैल्यूएशन के लिहाज़ से इस साल अब तक सपाट रहा है, लेकिन बड़े फण्ड की बिकवाली पूरी होने से खरीदारी लौटने के संकेत हैं.
शेयर पिछले 6 दिनों से लगातार चढ़ रहा है. पिछले 5 दिनों में शेयर करीब 27% चढ़ा है. हालांकि, इसके पहले 1 या 6 महीने के दायरे में आपको शेयर में ज्यादा बढ़त नजर नहीं आएगी. वहीं, इस साल तो इस शेयर का प्रदर्शन बेहद खराद रहा है. 1 साल में शेयर बस 18% के ऊपर बढ़त हासिल की है, वहीं पिछले 5 सालों में इसने 1,282% का रिटर्न दिया है.
2024 में अब तक का प्रदर्शन
Tata Elxsi +0.3%
Nifty आईटी +17%
Nifty +15.2%
Tata Tech में भी उछाल
टाटा ग्रुप की दो कंपनियां आज Block Deals के चलते भी फोकस में रही हैं. Tata Technologies और Trent Ltd. में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई हैं. Tata Tech में 1 Cr शेयरों के कई सौदे हुए हैं और 2.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ है. इसके बाद इन शेयरों में शुरुआती घंटों में तो हल्की गिरावट आई, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर लगभग 4% की तेजी दर्ज कर रहा था. दोपहर 2:30 बजे के करीब ये काउंटर 3.81% की तेजी के साथ 1,088 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. उधर ग्रुप के रिटेल स्टॉक Trent में 1.62% की गिरावट दर्ज हो रही थी, और ये 6,816 रुपये के आसपास चल रहा था.