Tata Group के इन 4 पावरफुल स्टॉक्स में कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी? कहां करनी है खरीदारी, चेक करें टारगेट
Tata Group Stocks: दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट और अन्य दूसरे कॉरपोरेट डेवपलमेंट के दम पर टाटा ग्रुप के चार स्टॉक्स टाटा मोटर्स (Tata Motors), TCS, टाटा पावर (Tata Power) और टाइटन (Titan) पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
Tata Group Stocks: ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. दूसरी तिमाही (Q2FY23) के बिजनेस अपडेट और अन्य दूसरे कॉरपोरेट डेवपलमेंट्स के दम पर टाटा ग्रुप के चार स्टॉक्स टाटा मोटर्स (Tata Motors), TCS, टाटा पावर (Tata Power) और टाइटन (Titan) पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
Tata Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स के स्टॉक की रेटिंग 'ओवरवेट' से डाउनग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 525 रुपये से घटाकर 455 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने JLR के डीलिवरेजिंग टाइमलाइन में देरी के चलते रेटिंग डाउनग्रेड की है. पहले 90 हजार होलसेल्स का अनुमान था लेकिन यह 75 हजार पर रहा. FCF जेनरेशन में देरी से JLR के डेट घटाने के टारगेट पर जोखिम बढ़ा है. हालाांकि, कंपनी के भारतीय बिजनेस की परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है. FY23-25 के लिए कंसॉलिडेटेड EPS का अनुमान 12-25% घटाया है.
नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 396.55 रुपये पर बंद हुआ.
TCS
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने TCS पर आउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4150 रुपये रखा है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 3,124 रुपये पर बंद हुआ.
Titan
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3200 से बढ़ाकर 3280 रुपये कर दिया है. वहीं, क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2600 से बढ़ाकर 2700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 2,683.95 रुपये पर बंद हुआ.
Tata Power
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा पावर पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 212 से बढ़ाकर 216 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 220.55 रुपये पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)