Tata Group Stocks: ग्‍लोबल बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के दम पर शुक्रवार (9 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजारों की पॉजिटिव शुरुआत हुई. यूएस में महंगाई डेटा आने से पहले वहां के बाजार में तेजी देखने को मिली. इस हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र में सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 62690 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी में 53 अंक की बढ़त के साथ 18662 पर कारोबार शुरू हुआ. इस बीच, ज्‍यादातर कंपनियों के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे आ गए हैं. अर्निंग्‍स सीजन और कॉरपोरेट अपडेट के चलते कई स्‍टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें टाटा ग्रुप (Tata Group share) के दमदार शेयर भी हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा ग्रुप के 3 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कंज्‍यूमर (Tata consumer) और इंडियन होटल (Indian Hotel) पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों का आउटलुक अच्‍छा नजर आ रहा है और इनमें अगले एक साल में 24 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.

Tata Consumer Products: BUY: TP- 925

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स (Tata Consumer) को शामिल किया है. ब्रोकरेज ने टाटा कंज्‍यूमर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये रखा है. 8 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 804 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को इस शेयर में करीब 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक यह स्‍टॉक निवेशकों को 8 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 5 साल में शेयर में करीब 182 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है.

Tata Motors: BUY: TP- 516

इक्विटी रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 516 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. 8 दिसंबर 2022 को स्‍टॉक 417 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव से आगे निवेशकों को करीब 24 फीसदी का दमदार रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है. इस साल अब तक यह स्‍टॉक निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 5 साल में अब तक का रिटर्न सपाट रहा है. हालांकि, 2020 के लो से देखें को भाव 540 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला है. 

Indian Hotels: BUY: TP- 380

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में इंडियन होटल्‍स कंपनी (Indian Hotels Company) को शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने 12 महीने से ज्‍यादा के नजरिए से 380 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 8 दिसंबर 2022 को इंडियन होटल्‍स का शेयर 327 रुपये पर था. इस तरह, करंट भाव से निवेशको आगे करीब 16 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक यह स्‍टॉक निवेशकों को 78 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 5 साल में शेयर में करीब 183 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें