Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के स्‍टॉक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. कंपनी की FY23 AGM में मैनेजमेंट के ग्रोथ आउटलुक के बाद शेयर में उछाल दिखाई दे रहा है. एजीएम की खास बातों पर नजर डालें, तो मैनेजमेंट का फोकस एक्‍सपेंशन और प्रॉफिटैबिलिटी पर है. सालाना आम बैठक (AGM) के बाद ब्रोकरेज हाउस ट्रेंट के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का फोकस वैल्‍यू ड्राइव प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. टाटा ग्रुप के इस शेयर का रिटर्न ट्रैक देखें, तो बीते 5 साल में करीब 400 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. यह शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक आरके दमानी (RK Damani) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.

Trent Ltd: आगे कितना बनेगा मुनाफा? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1687 रुपये से बढ़ाकर 1908 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज ने ट्रेंट की FY23 AGM की हाइलाइट्स में बताया कि वित्‍त वर्ष 2024 में कंपनी के ब्रांड जुडियो के 200 स्‍टोर खोलने का लक्ष्‍य है. यह ब्रोकरेज के अनुमान से ज्‍यादा है. इसमें कंपनी के करीब 50 फीसदी और 50 फीसदी फ्रेंचाइजी स्‍टोर होंगे. वहीं, वेस्‍टसाइड को लेकर 30 नए स्‍टोर खोलने का अनुमान है. FY24 का ग्रॉस कैपेक्‍स 800 करोड़ रुपये रह सकता है. इसके अलावा, कंपनी इंटरनेशनल एक्‍सपेंशन पर भी फोकस कर रही है. मैनेजमेंट के दमदार गाइडेंस को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24/25E EBITDA में 10%/14% का इजाफा किया है. ब्रोकरेज के लिए ट्रेंट टॉप पिक बना हुआ है. 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1835 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज ने AGM टेकअवे में बताया कि कंपनी मैनेजमेंट का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. मैनेजमेंट की स्‍ट्रैटजी वैल्‍यू पर फोकस करने की है. स्‍टोर इकोनॉमी को बिना प्रभावित किए एग्रेसिव ग्रोथ का लक्ष्‍य है. कंपनी का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 19 फीसदी है. यही वजह है कि FY19-23E के दौरान ट्रेंट का EPS CAGR 40 फीसदी से ज्‍यादा रहा है, जो कि इंडस्‍ट्री से बेहतर है.

Trent: दमानी पोर्टफोलियो में है शामिल

टाटा ग्रुप का ट्रेंट लंबे समय से बाजार के दिग्‍गज निवेशक आरके दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल है. मार्च  2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दमानी की कंपनी में 1.5 फीसदी (5,421,131 इक्विटी शेयर) होल्डिंग है. इस होल्डिंग की मौजूदा वैल्‍यू 897.4 करोड़ रुपये है. दमानी ने कंपनी ने अपने स्‍वामित्‍व वाली कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉट्र्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए निवेश किया है. Trent के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 5 साल में शेयर में 400 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न रहा है. इस साल अब तक शेयर करीब 24 फीसदी उछल चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)