2-3 दिन में तगड़ी कमाई कराएगा Tata Group Stock, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 3 महीने में 25% भागा
Tata Group Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Tata Group Stock वोल्टास (Voltas) को टेक्निकल पिक चुना है. ब्रोकरेज ने Voltas को 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Stocks to Buy: दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (20 अगस्त) को मजबूत तेज शुरुआत हुई. इस तेजी के बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ स्टॉक्स में अच्छा मूवमेंट नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Tata Group Stock वोल्टास (Voltas) को टेक्निकल पिक चुना है. ब्रोकरेज ने Voltas को 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
भारतीय शेयर बाजारों के लिए मंगलवार (20 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच आज बढ़त के साथ ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ खुला और निफ्टी में 60 अंकों की बढ़त दिखाई दी. बैंक निफ्टी 78 अंकों की तेजी लेकर खुला. निफ्टी के सभी सेक्टर्स हरे निशान में थे. वहीं Nifty 50 के 48 स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. निफ्टी पर BPCL, TCS, Tata Motors, Indusind Bank में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई.
Voltas: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas को टेक्निकल पिक बनाया है. अगले 2-3 दिन के नजरिए से इस शेयर में पोजिशन लेना है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर 1608 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
Voltas: 3 महीने में 25% उछला शेयर
मजबूत बाजार में मंगलवार को Voltas में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में शेयर आधा फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते 1 साल में शेयर ने 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 2024 में अब तक शेयर में 65 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 45 फीसदी और 3 महीने में 25 फीसदी चढ़ा है. पिछले 1 महीने में स्टॉक करीब 10 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,624.45 और लो 800.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 53,530 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)