Tata Group Stock: 2-3 दिन में होगा अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Tata Group Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने वोल्टास को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Tata Group Stock to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (12 जुलाई) को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार में तेजी के बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ क्वॉलिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने वोल्टास को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (12 जुलाई) को मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 200 अंक ऊपर था. निफ्टी भी 24,300 के ऊपर खुला. निफ्टी बैंक थोड़ा फ्लैट नजर आया. मिडकैप इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला.
Voltas: 2-3 दिन में अच्छा कमाई
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Voltas को टेक्निकल पिक बनाया है. 2-3 दिन के लिए इस टाटा ग्रुप स्टॉक का लक्ष्य 1600 रुपये रखा है. 11 जुलाई 2024 को शेयर 1513 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Voltas: 1 साल में 100% उछला शेयर
तेजी वाले बाजार में शुक्रवार को Voltas में हल्की तेजी के साथ ट्रेड शुरू हुआ. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 100 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 42 फीसदी और इस साल अबतक 55 फीसदी था. 3 महीने में शेयर करीब 15 फीसदी और 1 महीने में 4 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,550.50 और लो 745 है. कंपनी का मार्केट कैप 49,990 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)