Tata Group का स्टॉक 2-3 दिन में बनाएगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Tata Group Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Titan में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Stock to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (18 जून) को बाजार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Titan में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं. सेंसेक्स 243 अंक चढ़कर 77,235 पर खुला और खुलते ही 77,326 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ. निफ्टी 105 अंक चढ़कर 23,570 पर खुला और 23,573 के हाई पर गया. डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी.
Titan: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Titan को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 3700 रुपये रखा है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 3530 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Titan: 1 हफ्ते में 5% उछला शेयर
Titan में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर करीब 22 फीसदी से ज्यादा रहा है. 1 हफ्ते में शेयर 5 फीसदी उछला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 3,885 और लो 2,882.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)