Tata Group Stock to Buy: टाटा ग्रुप के हैवीवेट शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में तेजी का नया मूवमेंट देखने को मिल सकता है. इन्वेस्टर मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा ग्रुप के दिग्गज ऑटो स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी ने कॉमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में रेवेन्यू बढ़ाने, पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में मार्केट शेयर में इजाफा और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ब्रेकइवन पर लाने का लक्ष्य रखा है. टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 70 फीसदी के आसपास है. 

Tata Motors: ₹1250 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये रखा है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 977 पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

CLSA ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी  है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1181 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनजमेंट को ऑपरेशन सुधार का भरोसा है. कंपनी ने FY26 में  10% Ebit मार्जिन का गाइडेंस दिया है. कंपनी वित्त वर्ष 2025 में रेंज रोवर इलेक्ट्रिक और नई जगुआर लॉन्च कर सकती है.  

 

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1170 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का CV, PV प्रॉफिटेबिलिटी का पीक आना बाकी है. इन्वेस्टर मीट में कंपनी ने आउटलुक बताया है. कंपनी ने अपने डीमर्जर प्लान को जुलाई 2025 तक पूरा करने का भरोसा जताया है. 

  

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, टाटा मोटर्स CV में धीरे-धीरे मार्केट शेयर बढ़ाने का टारगेट लेकर चल रही है. कंपनी का फोकस वॉल्यूम की बजाया रेवेन्यू पर है. डबल डिजिट EBITDA मार्जिन हासिल करने का भरोसा है. 

PV सेगमेंट में कंपनी ने FY27 तक मार्केट शेयर बढ़ाकर 16 फीसदी और FY30 तक 18-20 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. EV सेगमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है. मार्केट शेयर 73 फीसदी बना है. जबकि FY30 तक EV मिक्स 30 फीसदी पहुंचने का अनुमान है. FY26 तक EBITDA मार्जिन बेकइवन पर लाने का लक्ष्य है. FY25-FY30 के दौरान 16,000-18,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स है. 

Tata Motors Share History: 5 साल में 500% रिटर्न 

टाटा मोटर्स के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह 2023 और वित्‍त वर्ष 2024 में निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा है. बीते एक साल का रिटर्न करीब 70 फीसदी के आसपास है. जबकि 6 महीने में शेयर 40 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 2024 में अब तक शेयर 24  फीसदी उछला है.

बीते 5 साल की बात करें तो शेयर का रिटर्न 515 फीसदी, 3 साल का 190 फीसदी और 2 साल का रिटर्न 150 फीसदी रहा है. गुरुवार (20 जून) को टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान में खुला. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 1,065.60 और लो 557.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)