Tata Group के इस स्टॉक को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
पांच दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1435 अंक उछल चुका है. एक्सपर्ट ने Tata Group की कंपनी टाटा पावर को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है.
शेयर बाजार लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 385 अंकों के उछाल के साथ 66265 अंक पर बंद हुआ. इन पांच दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1435 अंक यानी करीब 2.2 फीसदी मजबूत हुआ. BSE का मार्केट कैप 319 लाख करोड़ के पार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. FII ने प्रोविजनल आधार पर 759 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DII ने 28 करोड़ रुपए की मामूली खरीदारी की.
पोजिशनल आधार पर Paras Defence को चुना है
मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने कहा कि निफ्टी ने 19727 पर क्लोजिंग दिया है. 19500 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है. सेंटिमेंट पॉजिटिव है और निफ्टी में 19900 के स्तर तक तेजी की उम्मीद की जा सकती है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर डिफेंस सेगेमेंट से Paras Defence को चुना है. यह शेयर 797 रुपए के स्तर पर है. 765 रुपए पर सपोर्ट रहेगा और 850 रुपए का टारगेट रहेगा.
लॉन्ग टर्म में Tata Power को चुना
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Tata Power को चुना है. यह शेयर 2.4 फीसदी की तेजी के साथ गुरुवार को 264 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 52 वीक का नया हाई भी बनाया. इसके लिए 255 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है. ऊपरी स्तर पर 280/285 रुपए का स्तर देखा जा सकता है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी और तीन महीने में करीब 21 फीसदी का उछाल आया है.
DLF के लिए टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट ने DLF में भी खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 531 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 532.50 रुपए का नया हाई बनाया है. 515 रुपए पर सपोर्ट रहेगा और 565 रुपए तक का टारगेट दिया गया है. इस शेयर में एक महीने में 8.5 फीसदी, इस साल अब तक 42 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें