Tata Group का ये शेयर 2-3 दिन में बनाएगा अच्छा पैसा, तुरंत खरीदें; 1 महीने में 14% भागा स्टॉक
Tata Group Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर के टाटा मोटर्स (Tata Motors) को एक बार फिर शॉर्ट टर्म के लिए अपना टेक्निकल पिक बनाया है.
Tata Group Stock to Buy: शेयर बाजार में बुधवार (28 फरवरी) को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली रही. सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 247 अंक गिरकर 21,951 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, मीडिया, सरकारी बैंकिंग और मेटल सेक्टर में दर्ज की गई.
बाजार में इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर के टाटा मोटर्स (Tata Motors) को एक बार फिर शॉर्ट टर्म के लिए अपना टेक्निकल पिक बनाया है. बुधवार के कारोबारी सेशन में टाटा मोटर्स आधा फीसदी की गिरावट के साथ 958 के लेवल पर बंद हुआ.
Tata Motors: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors को 2-3 दिन के लिए एक बार फिर टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 1000 रुपये रखा है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 958 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 4-5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक हाई 976.30 और लो 400.40 है.
Tata Motors share Price History
Tata Motors के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 120 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में टाटा मोटर्स ने निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 38 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.18 लाख करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)